शादी नहीं हो रही तो जोधपुर में महिलाओं से पिटना पड़ेगा, मिलेगी मनचाही दुल्हन! क्योंकि आज पूरी रात औरतों का राज
वीडियो डेस्क। जोधपुर में 16 दिन तक गवर का पूजन करने के बाद मंगलवार रात को धींगा गवर आयोजन में बेंत मार मेले का आयोजन हुआ। गणगौर से शुरू हुआ ये त्यौहार पूरे 16 दिन चलता है। जहां पूरे भीतरी शहर में जगह जगह पर मोहल्ला गवर बैठाई जाती है। हर गणगौर को लाखों रुपए के सोने के आभूषण से सजाया जाता है।
वीडियो डेस्क। जोधपुर में 16 दिन तक गवर का पूजन करने के बाद मंगलवार रात को धींगा गवर आयोजन में बेंत मार मेले का आयोजन हुआ। गणगौर से शुरू हुआ ये त्यौहार पूरे 16 दिन चलता है। जहां पूरे भीतरी शहर में जगह जगह पर मोहल्ला गवर बैठाई जाती है। हर गणगौर को लाखों रुपए के सोने के आभूषण से सजाया जाता है। कोरोना के वजह से ये रोनक 2 साल से फीकी थी। लेकिन इस बार बड़े ही धूम धाम और उत्साह के साथ गवर माता को विदाई दी गई। ऐसी विदाई जिसे देख आप भी खुश हो जाएंगे। 16 दिन तक कठोर पूजन करने वाली थी जनानियां अलग-अलग रुप रखकर सड़कों पर उतरी। कोई शिव पार्वती के रूप में तो कोई बनी श्याम की राधा। खुद को सजने संवरने के लिए महिलाएं कितने जतन करती हैं इस वीडियो को देखकर पता लगा सकते हैं। इस मेले में सबसे खास रहा कुंवारे लड़कों की बेंत से पिटाई। जहां लड़कियों ने लड़कों पर बेंत बरसाए और लड़के भी इस आशा के साथ कि उनकी जल्दी शादी होगी खुशी खुशी बेंत स्वीकार किए। आप भी देखिए इस मेले की अनोखी छठा।