तेंदुए ने घर में घुस सोते हुए परिवार पर किया हमला, हाथ-पैर और कान पकड़कर घसीटा... हैरान करने वाला मामला
वीडियो डेस्क। राजस्थान के पाली जिले में गुरुवार को एक तेंदुआ खाने की तलाश में भटकते हुए कोटड़ी गांव के आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। जहां उसने मकान में सो रहे लोगों पर अचानक हमला कर दिया। एक- एक कर उसने परिवार के दो बुजुर्ग व एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के पाली जिले में गुरुवार को एक तेंदुआ खाने की तलाश में भटकते हुए कोटड़ी गांव के आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। जहां उसने मकान में सो रहे लोगों पर अचानक हमला कर दिया। एक- एक कर उसने परिवार के दो बुजुर्ग व एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया। किसी के हाथ तो किसी पैर व कानों को जबड़े में लेकर वह उन्हें घसीटते हुए साथ ले जाने लगा। चीख- पुकार सुनकर पड़ौसी हाथ में लाठी व डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तेंदुए को पीटते हुए वहां से भगाया। घटना में परिवार के तीन सहित कुल सात जने घायल हो गए। वहीं, लाठी- डंडों की चोट से तेंदुआ भी घायल हो गया। जो एक बाड़े में जाकर छिप गया। सूचना पर क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसने भीड़ को तितर- बितर कर तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की। घटना सुबह 4 बजे हुई। जहां घीसाराम के कच्चे घर में तेंदुआ घुस गया। जिसने 7 लोगों को घायल कर दिया। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।