फेसबुक पर धमकी 'किसी के पास रिवोल्वर है इस गहलोत को मुझे सबक सिखाना है'

वीडियो डेस्क। फेसबुक पर एक युवक ने सिर्फ गहलोत लिखकर सबक सिखाने की बात कही है। लिखने वाले युवक को पोस्ट के कुछ देर बाद ही हिरासत में ले लिया। पुलिस कहती रही कि उसने शराब के नशे में लिखा था। जबकि युवक का कहना है कि दिवाली व नवरात्र पर बिजली कट जाए तो सरकार को फर्क नहीं पडता।

/ Updated: Apr 06 2022, 08:11 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। फेसबुक पर एक युवक ने सिर्फ गहलोत लिखकर सबक सिखाने की बात कही है। लिखने वाले युवक को पोस्ट के कुछ देर बाद ही हिरासत में ले लिया। पुलिस कहती रही कि उसने शराब के नशे में लिखा था। जबकि युवक का कहना है कि दिवाली व नवरात्र पर बिजली कट जाए तो सरकार को फर्क नहीं पडता।  इस तरह के सरकार के आदेश से उसे गुस्सा गया था। इसलिए उसने लिख दिया। हालांकि उसके पास कोई हथियार नहीं है। मूलत सीकर जिले के रहने वाले युवक ने दोपहर अपनी फेसबुक पर लिखा कि कोई उसे रिवाल्वर दे दे तो वह गहलोत को सबक सिख दे। हालांकि इसमें उसने किसी का नाम नहीं लिखा। लेकिन पुलिस हरकत में आ गई। हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में कंप्यूटर आपरेटर काकाम करने वाले राकेश सिंह को पकड लिया। थानाधिकारी भरत रावत का कहना है कि शराब के नशे में उसने यह पोस्ट की थी। वहीं  राकेश ने बता दिया कि वह मंगलवार को पूरे प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनियों ने सभी जिला अधिकारियों के नाम एक आदेश निकाला था कि रमजान के दौरान मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बिजली कटौती नहीं जाए इससे आहत था। हलांकि इस आदेश का विरोध हुआ। आदेश में बदलाव भी किया गया। राकेश का कहना था कि उसका किसी को नकुसान पहुंचाने का इरादा नहीं था। उसके पास हथियार भी नहीं था। लेकिन बिजली कटौती के आदेश से उसे गुस्सा आ गया।