लॉटरी एप, गेम एप, लोन एप से ठगे हजारों लोग, करोड़ों का ट्रांजेक्शन, गिरोह का मास्टरमाइंड निकला फिल्म प्रोड्यूस
वीडियो डेस्क। राजसमंद जिले की राजनगर पुलिस ने फर्जी ऑनलाइन लॉटरी लोन के नाम पर ठगी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने बताया कि कुंभलगढ़ के बिरंड निवासी दीपचंद गमेती ने पुलिस में शिकायत दी थी कि पैसों की जरूरत होने पर लोन लेने के लिए वह राजमल नाम के व्यक्ति से मिला तो उसने लोन स्वीकृत कराने के लिए आईसीआईसीआई बैंक लेकर गया।
वीडियो डेस्क। राजसमंद जिले की राजनगर पुलिस ने फर्जी ऑनलाइन लॉटरी लोन के नाम पर ठगी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने बताया कि कुंभलगढ़ के बिरंड निवासी दीपचंद गमेती ने पुलिस में शिकायत दी थी कि पैसों की जरूरत होने पर लोन लेने के लिए वह राजमल नाम के व्यक्ति से मिला तो उसने लोन स्वीकृत कराने के लिए आईसीआईसीआई बैंक लेकर गया। राजमल ने लोन के कागजात बता कर एक फॉर्म पर कुछ साइन करवाए। राजमल ने लोन जल्दी स्वीकृत होने और बैंक से नकद पैसा मिलने की बात कही। कई दिनों तक पैसा नहीं मिला। न बैंक से इस बारे में कोई सूचना मिली। पीड़ित दीपचंद को राजमल गुमराह करता रहा। इसी दौरान प्रकाश खारोल नाम के शख्स से पता लगा कि आईसीआईसीआई बैंक में पीड़ित के नाम से खाता खुला है, जिसमें लेनदेन नहीं हो रहा। इस पर दीपचंद आईसीआईसीआई बैंक राजसमन्द में गया और जानकारी जुटाई। वहां बैंकवालों से दीपचंद को पता लगा कि उसके नाम के खाते में करोड़ों रूपयों का लेनदेन हुआ है। बैंक कर्मचारी ने बताया कि इस खाते की चैक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड भी जारी हो रखा है। आरोपी ने दीपचंद के कागजात से फर्जी खाता खुलवा दिया था और ठगी के काम में उसे इस्तेमाल कर रहा था। इसके बाद दीपचंद ने पुलिस को सूचित किया।