Video: काम कर रहे थे कर्मचारी तभी भरभरा कर गिरी ब्लडबैंक की छत... CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा

वीडियो डेस्क। संभाग के सबसे बडे़ मथुरादास माथुर अस्पताल की ब्लडबैंक में अचानक आरसीसी की छत गिरी गई। जिसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जब ये घटना हुई इस दौरान ब्लड बैंक के कर्मचारी वहीं काम कर रहे थे। छत का सिरा तभी गिरा गनिमित रही कि वे दोनों बचा गए।  

Share this Video

वीडियो डेस्क। संभाग के सबसे बडे़ मथुरादास माथुर अस्पताल की ब्लडबैंक में अचानक आरसीसी की छत गिरी गई। जिसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जब ये घटना हुई इस दौरान ब्लड बैंक के कर्मचारी वहीं काम कर रहे थे। छत का सिरा तभी गिरा गनिमित रही कि वे दोनों बचा गए। इस घटना में घायल कर्मचारियों के सीटी स्कैन करवाया गया। मौके पर गिरे मलबे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत का हिस्सा इतना मजबूत था कि जिस प्लेटफार्म पर गिरा उसका ​ग्रेनाइट टूट गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त रक्तदान शिविर चल रहा था। 

Related Video