2 घंटे की बारिश में ही बदली गुलाबी नगरी की सूरत, सड़कें धंस गई, कारें फंस गई...जूझते रहे लोग
मानसून का दूसरा दौर सक्रिय हुआ है। इसके चलते जयपुर समेत प्रदेश के चौदह जिलों में अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में प्रदेश के पूर्वोतर के जिले शामिल हैं। भरतपुर, धौलपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर जिले इस अलर्ट में शामिल हैं।
वीडियो डेस्क। जयपुर में दो घंटे की बारिश ने ही हालात बिगाड़ दिए। सड़कें दरिया बन गई, लोगों की गाड़ियां फंस गई और यहां तक कि सड़के ही फंट गईं। शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर तो पंद्रह फीट बड़ा और तीन फीट गहरा गढ्डा हो गया। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। जाम के हालात बन बन रहे हैं। समानांतर सड़कों पर यातायात डायवर्ट किया जा रहा है। जयपुर में हुई आज सवेरे की बारिश ने फिर से सीकर रोड को तालाब बना दिया है। 23 जुलाई को हुई पहली तेज बारिश ने भी सीकर रोड को तालाब बना दिया था। घंटों पानी भरा रहा था। सड़कों पर गाड़ियां बहने लगी थीं। आज सवेरे भी इसी तरह का माहौल नजर आया।