जयपुर में CCTV कैमरे में कैद बच्चे की साजिशः दिमाग घुमाने वाली कहानी, बेटे की करतूत से माता-पिता हैरान

घटना राजस्थान के जयपुर के मुहाना थाना इलाके में महावीर नगर कॉलोनी की है। बच्चे के पिता प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। वे रविवार को अपने बच्चे को पासी ही स्थित ट्यूशन पर छोड़कर वापस अपने काम पर चले गए। बच्चा ने अपने अपहरण की कहानी रची।

/ Updated: Sep 19 2022, 07:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर। राजधानी जयपुर में रहने वाले 11 साल के बच्चे की एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। काफी देर तक पुलिस और परिवार जिसे बच्चे की बहादुरी मानते रहे, लेकिन सीसीटीवी देखा तो वे हैरान रह गए। बच्चे ने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रच डाली। मां और पिता को बहादुरी के किस्से सुनाए और बताया कि मैंने मेरी जान खुद बचाई। घटना मुहाना थाना इलाके में महावीर नगर कॉलोनी की है। बच्चे के पिता प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। वे रविवार को अपने बच्चे को पासी ही स्थित ट्यूशन पर छोड़कर वापस अपने काम पर चले गए। बच्चा ट्यूशन का समय पूरा होने से पहले ही दोपहर में घर पहुंच गया। मां ने जल्दी आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि पापा ने जैसे ही सर के घर के बाहर छोड़ा तो बाइक वाले दो बदमाश उसे उठा ले गए। उसे पीटा और साथ ले जाने की कोशिश की। बच्चे ने बताया कि उसने अपहरण करने वालों के हाथ पर काट लिया और बाइक से कूदकर भाग आया। 

घबराई मां ने तुरंत पिता को फोन किया और सूचना दी। पिता तुरंत घर लौटे और पुलिस को फोन किया। पुलिस वाले हैरान रह गए। बच्चे के घर पहुंचे और उसके बाद उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को भी वही कहानी सुनाई। पुलिस तुरंत कोचिंग वाले सर के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगी तो सारा राज खुल गया। बच्चा कोचिंग नहीं जाने के कारण यह पूरी कहानी सुना रहा था। जिसे जानने के बाद माता पिता भी हैरान रह गए। बच्चे को फटकार लगाई तो उसने कहा कि रविवार को कोचिंग जाने का मन नहीं था लेकिन उसे जबरन भेज दिया।