Video: रात ढाई बजे पैंथर का अटैक...गहरी नींद में सो रहे बच्चे को खींचा, पिता के हाथों को चबा गया

जयपुर के चंदबाजी में पैंथर एक घर में घुस गया।  करीब दस साले के बच्चे को दबा लिया। वे कुछ कर पाते इससे पहले पैंथर ने पिता का हाथ चबा लिया और मां के सिर और शरीर पर कई जगहों पर जोरदार पंजे मारे।

/ Updated: Jul 14 2022, 02:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजधानी जयपुर में दिल्ली नेशनल हाइवे पर स्थित चंदवाली क्षेत्र में रात दो बजे के बाद पैंथर ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरा का पूरा गांव घरों में कैद हो गया। लोग डर के मारे घरों में  दुबके रहे। करीब पांच से छह घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को काबू किया जा सका। उसे डार्ट गन द्वारा बेहोशी का इंजेक्शन मारा गया। उसके बाद पैंथर अचेत हो गया। फिर उसे पिंजरे में डालकर ले जाया गया। इस दौरान गांव के लोग दहशत में ही रहें। चंदवाजी क्षेत्र में स्थित मोटूकलां गांव की यह पूरी घटना है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात करीब ढाई बजे करीब पैंथर गांव में घुसा था।

 ढाई बजे करीब गांव में एक घर में आ गया। इस दौरान पैंथर ने कमरे का दरवाजा खोला और अंदर जाकर करीब दस साले के बच्चे का कंधा पकड़कर दबा लिया। उसे बाहर खींच लाया। बच्चा चीख तो माता पिता जाग गए। वे कुछ कर पाते इससे पहले पैंथर ने पिता का हाथ चबा लिया और मां के सिर और शरीर पर कई जगहों पर जोरदार पंजे मारे। उसके बाद पैंथर हाइवे की ओर भाग गया। वहां पर अपेक्स यूनिवर्सिटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग में जा घुसा। वहां पर अंदर और बाहर सो रहे दो चौंकीदारों पर भी हमला कर दिया और उसके बाद बेसमेंट में घुस गया। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई तो वन विभाग की टीम के लोग मौके पर पहुंचे। पहले तो भवन को चारों ओर से बंद किया गया। उसके बाद बेसमेंट को ऐम करते हुए वन विभाग के डॉक्टर और उनका स्टाफ काफी देर तक खड़ा रहा। पैंथर जैसे ही उपर आया उसे बेहाशी की दवा का इंजेंक्शन शूट कर लगा दिया गया।