सावधान! ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग में बेचा जा रहा नकली सरसों तेल, मिर्च और बादाम के लेकर भी रहें सतर्क
राजस्थान के जयपुर में दिवाली से पहले फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने नकली सामान की खेप बरामद की है। 1000 किलो नकली मिर्च पाउडर, नामी ब्रांड का तेल और नकली बादाम की खेप बरामद की है। त्योहारों को लेकर फूड डिपार्टमेंट सक्रीय हो गया है।
वीडियो डेस्क। नकली माल बनाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। त्योहार पर असली खाना चुनना चुनौती बनता जा रहा है। जयपुर में फूड डिर्पाटमेंट तो लगातार कार्रवाई कर रही रहा है, इस बीच आज सीआईडी क्राइम ब्रांच के अफसर भी कार्रवाई में कूद गए हैं। सालों पुराने टैगोर ब्रांड सरसों के तेल का नकली माल सीआईडी की टीम ने पकडा है। जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है। जिस कारखानें में रेड की गई है वहां पॉम ऑयल में एसेंस मिलाकर सरसों का यह तेल बनाया जा रहा था। जयपुर के ही विश्वकर्मा इलाके में एक फैक्ट्री से हैल्थ डिर्पाटमेंट की टीम ने एक हजार किलो मिर्च पाउडर पकडा है। एक्सपायरी डेट का मिर्च पाउडर नए पाउडर में मिलाकर यह ढेर लगाया गया था। एक हजार किलो मिर्च पाउडर सील किया गया है और इसी तरह गंदी और खराब चार सौ किलो बादाम भी सील की गई है।