राजस्थान के बदमाशों ने फिर लूटा ATM, चंद मिनट में लूटे 8,00,000
अलवर के भिवाड़ी इलाके में खेड़ली के मुख्य बाजार में एक्सिस बैंक का एक एटीएम लगा हुआ था। इस एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं था। बीती रात 3 बजे बदमाशों ने एटीएम से 8 लाख रुपये की लूट हुई है
वीडियो डेस्क। राजस्थान के अलवर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। 1 महीने में प्रदेश की चोरी और डकैती की सबसे ज्यादा वारदातें यहीं हुई है। ज्यादातर मामलों में पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई। इसी बीच बीती देर रात यहां एक बदमाशों ने मुख्य बाजार में लगे एटीएम से करीब आठ लाख रुपए लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जो अब साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
दरअसल अलवर के भिवाड़ी इलाके में खेड़ली के मुख्य बाजार में एक्सिस बैंक का एक एटीएम लगा हुआ था। इस एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं था। बस इसी का फायदा उठाकर बीती रात करीब 3:00 बजे एक गाड़ी में करीब पांच से छह चोर आए। जो महज 20 मिनट में पूरी वारदात करके चले गए। बैंक की पुष्टि होने पर ही पूरी रकम का पता चल पाएगा। आज सुबह 5:00 बजे के करीब पुलिस को लूट का पता चला तो पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गए।
अब तक पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि पूरी वारदात में आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। जो वारदात के समय अपने हाथ में एक तमंचा लिए हुए थी। फिलहाल पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए आरोपियों के आने जाने का रूट पता कर रही है पूर्णविराम जिससे यह पता लगाया जाए कि आरोपी आखिर गए कहां है। वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। जिनका कहना है कि लगातार जिले में ऐसी वारदातें हो रही है। फिर भी पुलिस नींद में सोई हुई है