Video: जालौर के बाद अब अलवर में बवाल, सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या

अलवर जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र में स्थित सदर थाना इलाके से शनिवार देर रात एक ट्रैक्टर चोरी हो गया था। चोरी के आरोप में सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। राजस्थान में घटना के बाद खूब बवाल हो रहा है

/ Updated: Aug 16 2022, 06:59 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ से एक सब्जी विक्रेता की मौत के बाद माहौल खराब हो रहा है। सब्जी विक्रेता को कुछ लोगों ने इसीलिए पीट-पीटकर मार दिया क्योंकि उनको शक था कि सब्जी विक्रेता ने उनका ट्रैक्टर चुराया है।  जबकि इसका उनके पास कोई सबूत नहीं था।  2 दिन अस्पताल में भर्ती के बाद उसकी मौत हो गई, अब मौत के बाद आज बवाल शुरू हो गया है ।अलवर के गोविंदगढ़  में कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं।  बाजार बंद कर दिए गए और व्यापारियों ने सड़कों पर आकर धरने प्रदर्शन शुरू कर दिया।  गोविंदगढ़ और आसपास के कस्बों में पुलिस बंदोबस्त किया जा रहा है।  हत्या करने वाले समाज  विशेष के लोग बताए जा रहे हैं ।इस कारण माहौल ज्यादा खराब होने की संभावना  है। 
अलवर जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र में स्थित सदर थाना इलाके से शनिवार देर रात एक ट्रैक्टर चोरी हो गया था।  ट्रैक्टर चोरी होने के मामले में उसके मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी और खुद भी अपने स्तर पर ट्रैक्टर तलाश कर रहा था । रविवार तड़के यह ट्रैक्टर गोविंदगढ़ कस्बे में स्थित गांव में के बाहर खेत में खड़ा मिला । ट्रैक्टर के पास ही 43 वर्षीय चिरंजीलाल खड़ा था।  वह अपने खेत में जाने की तैयारी कर रहा था । लेकिन ट्रैक्टर मालिक ने सोचा कि ट्रैक्टर उसी ने चुराया है।  इसी शक में उसको बुरी तरह पीटा । 15 से 20 लोगों ने उसे जब तक मारा जब तक वह अचेत नहीं हो गया । बाद में उसके बारे में पुलिस को सूचना दी और उसके बाद वो लोग वहां से चले गए। 
बताया जा रहा है कि 11 सदस्यों के परिवार में चिरंजीलाल अकेला कमाने वाला था । अब 10 सदस्यों के आगे जीवन निर्वाह की चुनौती खड़ी हो गई है। परिजनों की मांग है कि जब तक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 5000000 रुपए नहीं दिए जाएंगे जब तक के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे ।