Video: एक डिंमांड और जयपुर में बवाल, आधी रात को दो बड़े नेशनल हाइवे जाम... पुलिस ने लिया एक्शन
राजस्थान में आधी रात के बाद बवाल हो गया आरक्षण की मांग को लेकर माली और कुशवाह समाज के लोगों ने दो बड़े हाइवे जामकर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जयपुर सीकर दिल्ली हाइवे और अजमेर एक्सप्रेस हाइवे को जाम किया
वीडियो डेस्क। राजस्थान में चुनाव से पहले आरक्षण की मांग को लेकर माली और कुशवाहा समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। दोनों समाज के लोगों ने जयपुर के दो बड़े नेशनल हाइवे जाम कर दिए। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हाइवे को जाम रखा पुलिस दोनों समाज के लोगों को समझाती रही लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस ना हुए जब परेशानी बढ़ने लगीं और पुलिस के सारे प्रयास फेल हो गए तो पुलिस ने फिर लाठियां भांजी। तड़के चार बजे से पांच बजे के बीच में पुलिस ने दोनों समाज के लोगों को आखिरी चेतावनी देते हुए घेरकर पीटा जैसे ही पुलिस ने लठ बरसाना शुरू किया तो भगदड़ मच गई। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए। पुलिस की लाठियां खाने के आधा घंटे में ही हाइवे साफ हो गया। जयपुर सीकर दिल्ली हाइवे और अजमेर एक्सप्रेस हाइवे को जाम करने वाले वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने करीब 150 लोगों को पकड़कर थाने में बंद कर दिया। इन्हें विश्वकर्मा, दौलतपुरा और हरमाडा थानों में बंद किया गया है।