Video: पैसा नहीं पूरा का पूरा ATM उखाड़ ले गए चोर, लगाई ऐसी तकनीक कि पुलिस भी रह गई हैरान
राजस्थान के भरतपुर में जुरहरा थाने के मुख्य बाजार में स्थिति से एटीम को तोड़ने के लिए लुटेरों ने ऐसी तकनीक अपनाई कि पुलिसवाले भी हैरान रह गए। एटीएम में 35 लाख ज्यादा कैश था। एटीएम उखाड़ा और गाड़ी में डालकर ले गए।
वीडियो डेस्क। राजस्थान में बदमाशों के ऊपर से पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है । कुछ दिन पहले ही जयपुर में एक साथ दो एटीएम उखाड़ कर बदमाश अपने साथ ले गई थे। यह वारदात पुलिस ने जैसे तैसे खाली है अब इसके बाद भरतपुर में एटीएम को लूटने की बड़ी खबर सामने आई है। भरतपुर के जुरहरा थाने के मुख्य बाजार में स्थिति से एटीम को तोड़ने के लिए लुटेरों ने ऐसी तकनीक अपनाई कि पुलिसवाले भी हैरान रह गए। एटीएम मशीन को उखाड़ने के लिए लुटेरों ने उसे पिकअप में रस्से की सहायता से बांधा और पिकपअ दौड़ा दी। एटीएम खुद ब खुद बाहर आ गया। उसके बाद उसे पिकअप मे लाद दिया और फरार हो गए। वन इंडिया कंपनी का यह एटीएम अंबेडकर चौराहे के नजदीक दुकानों के बीच में लगा हुआ था।
आज सवेरे पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और कंपनी के प्रतिनिधी को बुलाया तो पता चला कि एटीएम में दो तीन दिन पहले ही करीब 37 लाख रुपए से ज्यादा कैश डाला गया था। देर रात तक की गणना की गई तो पता चला कि अभी भी एटीएम में करीब साढ़े पैंतीस लाख रुपए कैश थे। एटीएम लूट की वारदात के बाद से पूरे जिले में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। पूरे जिले की पुलिस एटीएम लुटेरों की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जयपुर में भी पिछले दिनों एक साथ दो एटीएम लुटेरों ने उखाड़ लिए थे। आमने सामने लगे इन एटीएम को पिकअप की सहायता से ही उखाड़ा गया था। दोनो एटीएम में लाखों रुपए थे। इस पूरे साल में जयपुर , भरतपुर समेत अन्य कई जिलोें में एटीएम लूटने और उखाडने के अब तक बारह केस सामने आ चुके हैं। अधिकतर केस में लुटेरे फरार ही चल रहे हैं। कुछ वारदात ही पुलिस खोल सकी है।