Video: खत्म हुआ 551 दिनों से चल रहा धरना, कलक्टर ने पढ़कर सुनाया सरकार का फरमान, आश्वासन पर माने संत

राजस्थान के भरतपुर में चल रहा संतों का प्रदर्शन खत्म हुआ। सरकार के आश्वासन क बाद अब 551 दिन से चल रहा धरना खत्म कर दिया गया है। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं। 
 

/ Updated: Jul 21 2022, 01:19 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में स्थित पौराणिक महत्व रखने वाले पर्वत आदिबद्री और कनकांचल पर्वत को लेकर मचे बवाल के बाद आखिर अब रास्ता निकाल लिया गया है। कलक्टर भरतपुर और पर्यटन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि लीज को दूसरी तगह शिफ्ट करने का काम सिर्फ पंद्रह दिन में शुरु कर देंगे और उसके बाद पंद्रह दिन में ही वन क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा। जहां पर विवाद है वहां पर अब खनन नहीं होगा, खनन को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस आश्वासन क बाद अब 551 दिन से चल रहा धरना खत्म कर दिया गया है। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं। 

बाबा के आग लगाने के बाद पहुंचे थे कलक्टर और मंत्री
बुधवार को बाबा विजय दास ने जब खुद को आग के हवाले कर लिया था तब कलक्टर आलोक रंजन और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह डीग क्षेत्र में स्थित पासोपा धाम पहुंचे थे। उसके बाद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सभी साधु संतो से समझाईश की और फिर जाकर पांच सो पचास दिन से चल रहा धरना समाप्त हुआ। मंत्री और कलक्टर ने साधं संतों को जल्द ही पर्वत से खनन को पूरी तरह से हटाने की बात कही है।