राजनीतिक रंग में रंगा खाटूश्यामजी हादसा, कांग्रेस में विवाद अब कूदी RLP... मंदिर चढ़ावा बंद करने की मांग

खाटूश्यामजी में आठ अगस्त को एकादशी के मेले के दौरान अल सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही दर्शनों की होड़ में श्रद्धालुओं की भीड़़ में भगदड़ मच गई थी। मामले में निष्पक्ष जांच कराने के लिए आरएलपी ने मोर्चा खोल दिया  है

/ Updated: Aug 12 2022, 03:15 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी खाटूश्यामजी में भगदड़ में मौत का मामले में राजनीतिक तूल बढ़ता जा रहा है। मामले में कांग्रेस विधायक चौधरी विरेन्द्र सिंह द्वारा मंदिर कमेटी के खिलाफ खाटूश्यामजी में बाजार बंद करवाकर प्रदर्शन करने के बाद उनकी ही सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और राजेन्द्र सिंह गुढा मंदिर कमेटी के समर्थन में खाटूश्यामजी पहुंच चुके हैं। वहीं, अब  हनुमान बेनिवाल की पार्टी आरएलपी भी मैदान में कूद पड़ी है। तेजा सेना के साथ आरएलपी ने सीकर आई प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत का सर्किट हाउस में घेराव कर मंदिर कमेटी के खिलाफ प्रदर्शन किया। एकादशी के मेले में मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कमेटी को बर्खास्त कर खाटूश्यामजी मंदिर को देवस्थान विभाग के अधीन करने की मांग की। मंदिर कमेटी का समर्थन करने वाले मंत्री खाचरियावास व गुढा के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। करीब एक घंटे तक धरना देकर सर्किट हाउस का घेराव करने के बाद मंत्री रावत प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंची। जहां उनका ज्ञापन लेने के बाद उन्होंने खाटूश्यामजी दुखांतिका की निष्पक्ष जांच करवाने व दोषी पाए जाने पर मंदिर कमेटी को बर्खास्त कर मंदिर देव स्थान विभाग को सौंपने का आश्वासन दिया।

नगद चढ़ावा बंद करने की मांग
आरएलपी व वीर तेजा सेना ने इस दौरान खाटूश्यामजी मंदिर में नगद चढ़ावा बंद करने की मांग भी की। जिलाध्यक्ष महेन्द्र डोरवाल का कहना था कि भारी भरकम चढ़ावे की वजह से ही मंदिर में लूट और अव्यवस्था का माहौल है। ऐसे में नगद चढ़ावा बंद कर मंदिर कमेटी को देव स्थान विभाग के अधीन किया जाए।