राजस्थान: गोवंश के साथ क्रूरता का Video, सड़क में भरे पानी में सांसें चलने तक डुबोया
राजस्थान की सीकर पुलिस ने आरोपी रतनलाल मेघवाल को उसके घर से शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसके बाद 6 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को आज राजस्थान गोवंशीय पशु एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।
वीडियो डेस्क। राजस्थान में मोहर्रम से 2 दिन पहले पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां सीकर जिले के नेछवा इलाके में एक शराबी युवक ने शराब के नशे में सड़क पर जमा पानी में एक बछड़े को डुबोकर मार दिया। जबकि एक बछड़ा वहां से भागने में सफल हो गया और एक बछड़े को घायल हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले में सेवदों की ढाणी निवासी ताराचंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 5 अगस्त की रात वह बड़गांव से घाणा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते पर पिराणी जोहड़ी के पास एक युवक कच्चे रास्ते के बीच जमा हुए पानी में तीन बछड़ों को मारने की कोशिश कर रहा था। जिसमें एक बछड़े को उसने डुबोकर मार दिया। एक वहां से चला गया। और एक बछड़े को घायल हालत में नानी गांव के कामधेनु हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने 6 अगस्त को सुबह मामले में आरोपी रतनलाल मेघवाल (45) निवासी नाशनवा को उसके घर से शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसके बाद 6 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को आज राजस्थान गोवंशीय पशु एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रतनलाल आदतन शराबी है। जिसने घटना वाले दिन भी शराब पी हुई थी।