राजस्थान छात्रसंघ चुनाव: ABVP का नामांकन रद्द, विश्वविद्यालय में मचा बवाल

राजस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा मुख्य चुनाव अधिकारी के ऊपर हाथ उठाने के लिए दौड़े । मीणा को पुलिस ने रोका और जबरन अपने साथ ले गई । उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता डीएसडब्ल्यू ऑफिस का घेराव करने पहुंचे। 

/ Updated: Aug 23 2022, 06:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान विश्वविद्यालय में आज फिर उस समय समय बवाल हो गया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासचिव और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए।  इससे उम्मीदवार और एबीवीपी के कार्यकर्ता भड़क गए और मुख्य चुनाव अधिकारी के कमरे में घुस गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा मुख्य चुनाव अधिकारी के ऊपर हाथ उठाने के लिए दौड़े । मीणा को पुलिस ने रोका और जबरन अपने साथ ले गई । उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता डीएसडब्ल्यू ऑफिस का घेराव करने पहुंचे। वहां पर भी पहले से ही पुलिस थी। इस बवाल को देखते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने खुद को एवं अपने स्टाफ को कमरे के अंदर बंद कर लिया। बाद में किसी को प्रवेश नहीं दिया गया।गौरतलब है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में नामांकन दाखिले के दिन यानी सोमवार को भी भारी बवाल हुआ था और आज दोपहर में फिर से बवाल देखने को मिला।  दोनों प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर देने के बाद एबीवीपी ने दो नए प्रत्याशी उतारे।