आजादी का जश्न मनाने में PM Modi से आगे निकले राजस्थान के छात्र, किया गर्व करने वाला काम
इसी के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के इस पर्व पर राजस्थान ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। देश की शान और तिरंगे के मान में गाए गए इन गीतों पर हर को गर्व कर रहा है। इन करोड़ों छात्रों पर गर्व कर रहा है।
देश इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री ने देश वासियों ने अपील की है कि इस आजादी के विशेष पर्व को विशेष तरीके से मनाया जाए और घर घर तिरंगा फहराया जाए। इस अपील को देश की बीजेपी ने मिशन के तौर पर ले लिया है और घर घर तिरंगा लगाने की तैयारी कर ली है। लेकिन इस अपील से कहीं आगे राजस्थान के लाखों छात्र निकल गए। उन्होनें ऐसा कारनाम कर दिखाया कि विश्व रिकॉड बना दिया। इस विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सीएम अशोक गहलोत को दिया गया हैं।
एक करोड़ छात्रों ने गाए छह देश भक्ति गीत
आजादी के अमृत महोत्सव के बीच राजस्थान सरकार ने फैसला किया कि इस 75 साल के जश्न क्यूं ना एकनया रिकॉर्ड बनाया जाए। सरकार ने तैयारी की एक कि एक साथ हर जिले के हर स्कूल में एक ही समय में एक साथ सभी स्कूली और कॉलेज के बच्चे देश भक्ति गीत गाएं। हर जिले में एक बड़ा तआयोजन हो और जयपुर में सबसे बड़ा आायोजन हों और ऐसा हुआ भी।इसके लिए बारह अगस्त का दिन चुना गया । जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हजारों बच्चे शामिल हुए। सीएम अशोक गहलोत, एज्यूकेशन मिनिस्टर बीडी कल्ला और अन्य नेता मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने एक सुर में एक एक छह देश भक्ति गीत गाए। जिस समय एसएमएस में कार्यक्रम हुआ उसी समय में प्रदेश के सभी जिलों के सभी स्कूलों में यही आयोजन हुआ। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड की एक संस्था ने विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट सीएम को सौंप दिया है अब पूरी प्रकिया के बाद ओरिजनल सर्टिफिकेट सौंप दिया जाएगा।