Video: 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के VC,कमरे में मिला 21 लाख कैश

वीडियो डेस्क। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के वीसी राम अवतार गुप्ता को जयपुर के सरकारी गेस्ट हाउस से पकड़ा गया है। वे पांच लाख रुपए की घूस लेते हुए पकड़े गए वहीं जिस गेस्ट हाउस में ठहरे थे वहां से उनके कमरे से 21 लाख कैश भी बरमाद हुआ है।

/ Updated: May 05 2022, 05:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के वीसी राम अवतार गुप्ता को जयपुर के सरकारी गेस्ट हाउस से पकड़ा गया है। वे पांच लाख रुपए की घूस लेते हुए पकड़े गए वहीं जिस गेस्ट हाउस में ठहरे थे वहां से उनके कमरे से 21 लाख कैश भी बरमाद हुआ है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम के अफसर ने गुप्ता को कैश लेते रंगे हाथों पकडा है। 21 लाख रुपए किस से लिए गए इस बारे में भी पडताल की जा रही है। एसीबी अफसरों ने बताया कि कोटा से गुप्ता को जयपुर आए चार दिन हो गए थे। वे चार दिन से जयपुर के ही एक सरकारी गेस्ट हाउस में सरकार के खर्च पर रुके हुए थे। जयपुर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन से उनकी बातचीत चल रही थीं। कालेज को सीटे बढाने और आवश्यक सुविधाएं देने की एवज में ये रुपए मांगे गए थे। एसीबी अफसरों ने बताया कि पांच लाख रुपए से ज्यादा की मांग की गई थीं। हांलाकि आज पांच लाख लेते उनको पकडा गया है। उनके पास रखे 21 लाख रुपए कैश कहां से आए इस बारे में वे जानकारी नहीं दे रहे हैं।