राजस्थान: चांदी के रथ में सोने के जेवरों से लदी तीज माता, लवाजमें के साथ निकली सवारी... देखने लायक है नजारा
राजस्थान में जयपुर शहर की तीज सबसे अनोखी रहती है। जयपुर शहर में तीज का मेला देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता तो आती ही है, साथ ही विदेशी मेहमान भी तीज के रंग में रंग जाते हैं।
वीडियो डेस्क। आखिर 2 साल के बाद जयपुर शहर में तीज का रंग फिर से चढा है। गुलाबी शहर लहरिए के रंग में रंगता दिखाई दिया है। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर जमा हुए ,भारी पुलिस को भीड़ काबू करने के लिए लगाया गया। कोरोनावायरस के कारण 2 साल तक तीज माता की सवारी नहीं निकाली गई। अब जब वायरस का खतरा काफी हद तक कम हुआ तो एक बार फिर से गुलाबी शहर त्यौहार के रंग में रंग गया है।
राजस्थान में जयपुर शहर की तीज सबसे अनोखी रहती है। जयपुर शहर में तीज का मेला देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता तो आती ही है, साथ ही विदेशी मेहमान भी तीज के रंग में रंग जाते हैं। पर्यटन विभाग की तरफ से विदेशियों के लिए तीज माता की सवारी के दीदार का विशेष बंदोबस्त किया जाता है।
तीज माता की सवारी के लिए इस बार शहर ने पलक पावडे बिछा दिए, हाथ जोड़कर और जयकारों के साथ माता का स्वागत किया गया। ऊंट ,हाथी और घोड़ों के लवाजमें के साथ जयपुर के नामी बैंड बाजों की धुन के बीच माता ने त्रिपोलिया बाजार गेट से शहर में कदम रखा। उसके बाद त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ ,गणगौरी बाजार होते हुए माता की सवारी को तालकटोरा तक ले जाया गया। हजारों की संख्या में लोग माता के जयकारे करते हुए दिखाई दिए ।