उदयपुर में जघन्य हत्याकांड की कहानी...मौत, सिसकियां, चीत्कार और राजनीति

गुस्सा और उबाल इतना था कि हत्यारों को देखते ही पुलिसकर्मी टूट पड़े। जमीन पर लिटाकर लात और घूसों से बेरहमी से पिटाई की। मौत का खौफ क्या होता है उन दरिंदों की आंखों में फिर भी नहीं दिखा। 

Share this Video

 ये सिसकियां ये चीखें और हर ओर सुनाई देता चीत्कार। एक ऐसी वारदात जिसने आम से लेकर खास हर किसी को हिला दिया। राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की हत्या इतने जघन्य तरीके से की गई कि सुनने वाला और देखने वाला कांप गया। खून की नदियां बह गई। कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता रही है कि घटना को कितनी बर्बरता से अंजाम दिया गया। शरीर पर 22 जगह घाव हैं और गर्दन पर 10 जगह। घटना के 4 घंटे बाद ही पुलिस ने हत्यारों को पकड़ लिया। गुस्सा और उबाल इतना था कि हत्यारों को देखते ही पुलिसकर्मी टूट पड़े। जमीन पर लिटाकर लात और घूसों से बेरहमी से पिटाई की। मौत का खौफ क्या होता है उन दरिंदों की आंखों में फिर भी नहीं दिखा। 

Related Video