राजस्थान: जोधपुर के बाद भीलवाड़ा में बवाल... पूरी रात गश्त करती रही पुलिस, इंटरनेट बंद

वीडियो डेस्क। जोधपुर का विवाद निपटा नहीं कि अब भीलवाड़ा में नया विवाद सामने आ गया है। पूरी रात पुलिस दौड़ लगाती रही लेकिन विवाद के जिम्मेदार आरोपियों को धरा नहीं जा सका। कोई बवाल नहीं हो इसके लिए सवेरा होते ही प्रभावित इलाकों में इंटरनेट को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है।

/ Updated: May 05 2022, 10:33 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जोधपुर का विवाद निपटा नहीं कि अब भीलवाड़ा में नया विवाद सामने आ गया है। पूरी रात पुलिस दौड़ लगाती रही लेकिन विवाद के जिम्मेदार आरोपियों को धरा नहीं जा सका। कोई बवाल नहीं हो इसके लिए सवेरा होते ही प्रभावित इलाकों में इंटरनेट को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। दरअसल देर रात भीलवाड़ा के सांगानेर कस्बे में दो समुदाय के लोगों में विवाद हुआ। एक समुदाय के दो युवक कस्बे में बैठे थे इसी दौरान दूसरे समुदाय के कुछ युवक वहां आए और उनके साथ मारपीट की। बाइक को आग लगा दी। सूचना के बाद जिला कलक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु भी सांगानेर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। देर रात तक अधिकारी पुलिस बल के साथ कस्बे में गश्त करते रहे। जिन दो युवकों से मारपीट की गई है वे गंभीर घायल हैं और उनको एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी तरह का दूसरा बवाल नहीं हो इसके लिए कस्बे अस्पताल और कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए हैं।