सीकर में छूकर निकली मौतः 50 हजार ईंटों से भरा ट्रक देखते-देखते दो मजदूरों पर हो गया खाली, देखिए शॉकिंग video

राजस्थान के सीकर जिले में आज दोपहर यानि 18 नवबंर शुक्रवार के दिन एक भयानक हादसा होते बचा। मजदूरों की अलर्टनेस ने उनकी जान बचा ली। 50 हजार ईंटों से भरा ट्रक मोड़ पर कंट्रोल खोकर पलट गया। देखिए घटना का शॉकिंग वीडियो।

/ Updated: Nov 18 2022, 07:28 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सीकर (sikar).खबर राजस्थान के सीकर जिले से है। आज यानि 18 नवंबर की दोपहर में सीकर के दातारामगढ़ थाना क्षेत्र मे हैरान करने वाली घटना हुई है। दरअसल सीकर के दाता रामगढ़ क्षेत्र में 50000 ईंटों से भरा हुआ एक ट्रक दो मजदूरों के ऊपर पलट गया, लेकिन समय रहते मजदूरों ने दौड़ भाग कर अपनी जान बचाई , नहीं तो बड़ा अनर्थ हो सकता था। ईटों से भरा हुआ ट्रक डेढ़ फीट गहरे खड्डे में उतर गया था। यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क निर्माण का काम चल रहा था।

समय रहते भागे मजदूर, नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा
दातारामगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि गनीमत रही किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। ट्रक चलाने वाले ड्राइवर और ट्रक के आसपास खड़े मजदूर सभी इस हादसे में बच गए।  50 हजार ईटें ट्रक में रखी हुई थी वे वाहन पलटने के कारण वहां फैल गई। जिस ट्रक में ईंट भरी हुई थी वह ट्रक सीकर से रेनवाल की तरफ जा रहा था।

घुमावदार मोड़ पर खोया कंट्रोल, घटना के बाद मचा हड़कंप
रेनवाल की तरफ जा रहे ट्रक में गति तेज होने के कारण घुमाव पर ट्रक चालक वाहन में संतुलन नहीं रख सका और ट्रक वहां पलट गया। सड़क किनारे ही 2 मजदूर खड़े थे,  कुछ सेकंड पहले ही वह वहां से हट गए नहीं तो 50 हजार से ज्यादा ही के दोनों मजदूरों पर गिर सकती थी। वहीं इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। भगदड़ मच गई।  मजदूरों के अलावा न तो ट्रक ड्राइवर और ना ही वहां से गुजर रहे किसी अन्य व्यक्ति को इस हादसे में चोट लगी।

हादसे में पलटे ट्रक को क्रेन की मदद से मौके से हटाया गया। इससे पहले ट्रक में रखी सभी ईटों को बाहर निकाला गया। इस प्रक्रिया में करीब 4 घंटे का समय लगा।