13 साल के बच्चे से थर्ड डिग्री टॉर्चर: पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा, मासूम हाथ जोड़ मिन्नतें करता रहा
राजस्थान से एक 13 साल के बच्चे से थर्ड डिग्री टॉर्चर का वीडियो सामने आया है। जहां सीकर जिले में मासूम को बेरहमी से डंडे से पीटा गया। दरिंदे बच्चे को घर से उठाकर ले गए और पेड़ से बांधकर उसपर कहर बरपाते रहे। मासूम हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा, ममला चोरी के शक का था।
सीकर (राजस्थान). सीकर के रामगढ़ शेखावाटी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो की सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब रामगढ़ शेखावटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । 13 साल के एक बच्चे का यह वीडियो चौंकाने वाला है।
मासूम को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा
दरअसल, इस बच्चे को यूनुस कुरैशी और सलीम कुरेशी नाम के दो युवक अपने साथ ले जाने लगे । उसकी मां ने विरोध किया तो मां को धक्का मारा और लड़के को उठाकर ले गए। उसके बाद इलाके में ही स्थित एक पार्क में ले जाकर उसे पेड़ से बांध दिया । लड़का हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और चोरी करने की बारे में मना करता रहा, लेकिन दोनों युवक नहीं माने, उन्होंने डंडे से लड़के को पीटा और उसके बाद उसका वीडियो भी बनाया।
वो हाथ जोड़ मिन्नतें करता रहा और दरिंदे बरपाते रहे कहर
दोनों का आरोप था कि 13 साल के उस लड़के ने उनके फार्म हाउस में चोरी की है। जबकि लड़का हाथ जोड़कर मना करता रहा कि उसने किसी तरह की कोई चोरी नहीं की है । जिस समय चोरी का आरोप लगाया गया उस समय लड़का अपने घर पर था। जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ 13 साल के लड़के की मां भी वही थी ,वह भी दोनों युवकों से हाथ जोड़कर विनती करती रही और बेटी को छोड़ने की गुहार लगाती रही । लेकिन दोनों युवकों पर खून सवार था ।
चोरी के शक में मासूम को मां के सामने घर से उठाकर ले गए थे
उन्होंने लड़के से मारपीट जारी रखी और उसे धमकियां देते रहे। मां ने विरोध किया तो मां को भी धक्का दिया और मां को भी जान से मारने की धमकी देने लगे। बाद में मोहल्ले के लोगों ने आकर लड़के को छुड़ाया और उसे वहां से हटाया। अब इस वीडियो को वायरल होने के बाद रामगढ़ शेखावटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद सलीम और यूनुस लड़के और लड़के के परिवार को मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे हैं, नहीं तो अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं । लड़के की मां ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।