उदयपुर की तालिबानी हत्या पर रोया राजस्थान: पत्नी बोली हत्यारों को फांसी हो, अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब
वही आज सुबह कन्हैयालाल का पोस्टमार्टम होने के बाद उदयपुर में कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा। हजारों लोग कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। पूरे समय लोग हत्यारों को फांसी देने की मांग की नारे लगाते रहे।
वीडियो डेस्क। उदयपुर में मंगलवार को टेलर का काम करने वाले कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से हुई हत्या के बाद राजस्थान में माहौल पूरी तरह से गर्म आ चुका है। हमलावरों का कनेक्शन पाकिस्तानी संगठन से जुड़ने के बाद अब पूरा राजस्थान हत्यारों को फांसी देने की सजा की मांग पर अड़ा हुआ है। वहीं मृतक के परिवार की मांग है कि हत्यारों को फांसी देनी चाहिए वरना यह कई और लोगों को भी मारेंगे। मृतक की पत्नी जशोदा साहू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कन्हैयालाल काफी टेंशन में रहता था। 6 दिनों तक उसने दुकान भी नहीं खोली। हमने काफी बार उससे बात करने की कोशिश की। लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया। अब उसकी मौत के बाद पूरा परिवार खत्म हो चुका है। ऐसे में हमारी मांग है कि दोनों आरोपियों को हर हाल में फांसी की सजा होनी चाहिए। वरना यह और भी लोगों को इसी तरह से मौत के घाट उतारेंगे।