बेटी को सीने से चिपकाए ट्रेन के आगे कूदी महिला, लेकिन देवदूत बने पायलट ने दोनों को मौत के मुंह से बचाया
एक बार चलती ट्रेन के आगे अगर कोई आ जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता। राजस्थान के उदयपुर जिले से एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपनी 8 साल की बेटी को गोद में लेकर एक्सप्रेस टैन के आगे कूद गई। लेकिन ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से आखिरी वक्त में दोनों की जिंदगी बचा ली।
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के लिव-इन में नहीं रखने पर एक महिला अपनी 8 साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। हालांकि गनीमत रही कि लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन के ब्रेक खींच दिए। जिससे दोनों मां बेटी की जान बच गई। फिलहाल दोनों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रहना चाहती थी वो
मामला राजस्थान के उदयपुर जिले के भट्टों का बास इलाके का है। यहां रहने वाली एक 26 साल की महिला के पति की 8 साल पहले मौत हो चुकी थी। करीब 4 साल पहले महिला अपने पीहर जोधपुर के एक युवक गणेश के संपर्क में आई। दोनों के बीच धीरे-धीरे बात होना शुरू हुई और मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया। गणेश बेंगलुरु में कोई नौकरी करता था। जो कई बार महिला को अपने साथ ले जाने की बात कहता था। लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी जब गणेश महिला को अपने साथ नहीं ले कर गया तो महिला का उससे विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर महिला अपनी 8 साल की बेटी के साथ उदयपुर में चलती ट्रेन के सामने आ गई।
यूं लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर दोनों की जान बचा ली
महिला और उसकी बेटी सुबह 10:30 बजे के करीब उदयपुर से बड़ीसादड़ी जाने वाले ट्रेन के सामने कूद गए। ट्रेन स्टेशन से करीब 10 मिनट पहले ही रवाना हुई थी। इसके बाद ही यह हादसा हो गया। हालांकि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर दोनों की जान बचा ली। लेकिन दोनों मां बेटी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल महिला ने पुलिस में गणेश के खिलाफ शिकायत भी दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद से ही गणेश फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस बेंगलुरु भी रवाना हो चुकी है। अब तक की जांच में सामने आया है कि गणेश अन्य भी कई महिलाओं को अपने झांसे में ले चुका है।