जयपुर की डरावनी बारिश का पूरा वीडियो, देखें कैसे बदल गई पिंक सिटी की सूरत

वीडियो डेस्क। सावन भले ही सूखा रहा हों लेकिन भादों में मेघ ऐसे बरसे के राजस्थान को डुबा गए। राजधानी जयपुर की हालत सबसे से ज्यादा खराब हो गई। इतन  बारिश की वाहन तो क्या लोग भी बह गए। चट्टाने टूट कर गिर गईं । गुरुवार को सुबह से ही राजधानी में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। वहीं प्रदेश के कई जिलों में होने वाली बारिश ने जनजीवन अस्त - व्यस्त कर दिया है। 

/ Updated: Aug 14 2020, 08:16 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सावन भले ही सूखा रहा हों लेकिन भादों में मेघ ऐसे बरसे के राजस्थान को डुबा गए। राजधानी जयपुर की हालत सबसे से ज्यादा खराब हो गई। इतन  बारिश की वाहन तो क्या लोग भी बह गए। चट्टाने टूट कर गिर गईं । गुरुवार को सुबह से ही राजधानी में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। वहीं प्रदेश के कई जिलों में होने वाली बारिश ने जनजीवन अस्त - व्यस्त कर दिया है। राजधानी जयपुर की सड़कों पर लबालब पानी से भर गईं। तेज बारिश ने लोगों को जहां- के तहां ही स्थिर कर दिया है। राजस्थान विधानसभा से लेकर स्टेच्यु ले जाने वाली रोड पर भी भारी जल जमाव की स्थिति हो गई है। राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां यहां दिल्ली -आगरा रोड पर भारी बारिश के कारण चट्टान टूट गई। दिल्ली की ओर से जाने वाले जल महल क्षेत्र में भी बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहे हैं।