एक करोड़ के नोट और दिव्य गहनों से हुआ देवी का श्रृंगार, बना चर्चा का विषय, देखें वीडियो

वीडियो डेस्क। नवरात्र के पावन पर्व और दशहरा के अवसर पर देवी की प्रतिमा को एक करोड़ रूपये के नोटों से सजाया गया। तेलंगाना के कन्या का परमेश्वरी देवी मंदिर में नोटों और गहनों से मां को सजाया गया है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। नवरात्र के पावन पर्व और दशहरा के अवसर पर देवी की प्रतिमा को एक करोड़ रूपये के नोटों से सजाया गया। तेलंगाना के कन्या का परमेश्वरी देवी मंदिर में नोटों और गहनों से मां को सजाया गया है। इस चढ़ावे की वजह से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। नोटों की माला और गहनों से श्रंगार किया गया। वहीं मंदिर में मौजूद अन्य देवी देवताओं को भी नोटों की माला पहनाई गई थी। वहीं आपको बता दें कि देवी के 40 से 50 लोगों ने पैसे दिए थे। इस श्रृंगार के बाद स्थानीय लोगों को पैसे वापस कर दिए। देवी का श्रृंगार नोटों से किया उन्हें धनलक्ष्मी कहा जाता है। इन नोटों की कीमत 1,11,1111 है।

Related Video