जमीन पर गिरते बादल, मानसून में दिखा प्रकृति का सबसे खूबसूरत नजारा, लोगों की नहीं हट रहीं नजरें

वीडियो डेस्क। मानसून और प्रकृति का खूबसूरत नजारा। सोशल मीडिया पर दूधसागर वॉटरफॉल का बेहद ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है।  यहां से दक्षिण पश्चिम रेलवे की एक ट्रेन दूधसागर जलप्रपात से गुजर रही थी। बारिश बहुत ज्यादा थी तो ट्रेन को वहीं वॉटरफॉल के पास रोकना पड़ा। 

/ Updated: Jul 29 2021, 10:45 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मानसून और प्रकृति का खूबसूरत नजारा। सोशल मीडिया पर दूधसागर वॉटरफॉल का बेहद ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है।  यहां से दक्षिण पश्चिम रेलवे की एक ट्रेन दूधसागर जलप्रपात से गुजर रही थी। बारिश बहुत ज्यादा थी तो ट्रेन को वहीं वॉटरफॉल के पास रोकना पड़ा। लेकिन यहां जो कैमरे में कैद हुआ वो बहुत ही सुंदर था। ट्रेन पानी और बादलों की सफेद चादर से ढंक गई। हालांकि जैसे जैसे मौसम ठीक हुआ ये चादर हटते चली गई। आपको बता दें कि दूधसागर सागर वॉटरफॉल गोवा में मंडोवी नदी पर बना हुआ है। जो कर्नाटक और गोवा के बॉर्डर पर पड़ता है। दूधसागर जलप्रपात भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है।