बाइक कई फीट उछल ट्रांसफार्मर में जा घुसी, Video देख आप भी कहेंगे-जाकों राखे साइयां मार सके न कोय...
केरल में तेज गति से आई बाइक कई फीट उछलते हुए सीधे ट्रांसफार्मर में जा घुसी। काफी ऊंचाई से ट्रांसफार्मर में बाइक को घुसता देख आसपास के लोग दौड़े हुए आए। लेकिन जब वहां का नजारा देखा तो हैरान रह गए। अब इस दुर्घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इडुक्की। कहते हैं न... जाकों राखे साइयां मार सके न कोय। यानी ऊपर वाला अगर आपकी रक्षा कर रहा हो तो कोई आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकता। केरल के इडुक्की जिले में अत्यधिक तेज रफ्तार से बाइक चला रहे एक युवक के साथ यह चरिर्ताथ हो गया। तेज रफ्तार की बाइक अनियंत्रित होकर कई फीट ऊंचाई पर उछलते हुए एक ट्रांसफार्मर में जाकर फंस गई लेकिन युवक को मामूली खरोंच आई। सबसे अहम यह कि युवक ट्रांसफार्मर में फंसने की बजाय सड़क किनारे छिटक गया।
यह है मामला?
केरल के इडुक्की के वेल्लायमकुडी में शुक्रवार को अत्यधिक तेज रफ्तार में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर की बाड़ के अंदर फंस गई। कट्टप्पन वलियाकंदम का रहने वाला बाइक सवार विष्णु प्रसाद बाल-बाल बच गया। बाइक को ट्रांसफार्मर से निकालने के लिए बिजली विभाग के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सबसे पहले केएसईबी अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति काटी। जबकि युवक विष्णु प्रसाद, कुछ देर बाद अपने एक दोस्ती की बाइक पर सवार होकर घर चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को मामूली खरोंच ही आई थी। एक बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें:
Hyderabad Gang rape: बीजेपी ने किया थाने पर प्रदर्शन, आरोपियों में MLA का बेटा भी, कोई अरेस्ट नहीं
पब से लौट रही लड़की से मर्सिडीज में गैंगरेप, दरिंदगी में विधायक के बेटे के शामिल होने की चर्चा
शरीर में इस तरह छुपाकर महिला लाई थी ड्रग्स, मुंबई पहुंचते ही एनसीबी ने किया अरेस्ट