बुजुर्ग को पीठ पर बैठाया, दुर्गम पहाड़ियां चढ़कर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा अधिकारी, दिल छू लेने वाला Video

वीडियो डेस्क। देशभर में कोरोना महामारी को लेकर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन से ही कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकती है। इस सबके बीच जम्मू-कश्मीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां रियासी जिले के रहने वाले मोहन सिंह (Mohan Singh) नाम के एक पुलिसकर्मी ने इंसानियत की एक नई मिसाल कायम की है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। देशभर में कोरोना महामारी को लेकर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन से ही कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकती है। इस सबके बीच जम्मू-कश्मीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां रियासी जिले के रहने वाले मोहन सिंह (Mohan Singh) नाम के एक पुलिसकर्मी ने इंसानियत की एक नई मिसाल कायम की है। मोहन सिंह ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी पीठ पर बैठाकर बेहद मुश्किल पहाड़ियों पर चढ़कर टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाया। बुजुर्ग व्यक्ति को टीकाकरण केंद्र तक ले जाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारी का शानदार वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।

Related Video