12 फीट ऊंची दीवार पर पलक झपकते ही चढ़ा बच्चा, लोग बोले ये कनपुरिया स्पाईडर मैन


वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिले के गोविंद नगर के दादा नगर कॉलोनी में रहना वाला  यसार्थ सिंह 10 से 12 फीट ऊंची दीवार को वह पलक झपकते ही चढ़ जाते है। कक्षा तीन के छात्र यसार्थ पहले घर में छुप-छुपकर दीवारों पर चढ़ा (Climbs Wall) करते था। दीवार पर चढ़कर उल्टा लटक जाते था। एक दिन बड़े भाई कार्तिकेय ने मां गरिमा को इसकी जानकारी दी। पिता शैलेंद्र सिंह ने कई बार डांटा पर असर नहीं हुआ। इस बीच एक दिन यसार्थ ने अपनी फेसबुक आईडी पर वीडियो डाल दिया जिसे एक महीने में लाखों लोगों ने देखा। यह देख घरवाले हैरान हो गए। यसार्थ सिंह गौर ने बताया कि मैंने स्पाईडर मैन मूवी देखी थी, तो मैंने सोचा कि काश मैं भी ऐसे दीवारों पर चढ़ पाता। मूवी से मैं इतना इंप्रेस हुआ कि मुझे यह दीवार दिखी, तौ मैंने सोचा क्यों न एक बार ट्राई किया जाए।

/ Updated: Sep 08 2020, 02:06 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिले के गोविंद नगर के दादा नगर कॉलोनी में रहना वाला  यसार्थ सिंह 10 से 12 फीट ऊंची दीवार को वह पलक झपकते ही चढ़ जाते है। कक्षा तीन के छात्र यसार्थ पहले घर में छुप-छुपकर दीवारों पर चढ़ा (Climbs Wall) करते था। दीवार पर चढ़कर उल्टा लटक जाते था। एक दिन बड़े भाई कार्तिकेय ने मां गरिमा को इसकी जानकारी दी। पिता शैलेंद्र सिंह ने कई बार डांटा पर असर नहीं हुआ। इस बीच एक दिन यसार्थ ने अपनी फेसबुक आईडी पर वीडियो डाल दिया जिसे एक महीने में लाखों लोगों ने देखा। यह देख घरवाले हैरान हो गए। यसार्थ सिंह गौर ने बताया कि मैंने स्पाईडर मैन मूवी देखी थी, तो मैंने सोचा कि काश मैं भी ऐसे दीवारों पर चढ़ पाता। मूवी से मैं इतना इंप्रेस हुआ कि मुझे यह दीवार दिखी, तौ मैंने सोचा क्यों न एक बार ट्राई किया जाए।