जय श्री राम के नारों के साथ निकली 84 कोसी परिक्रमा, 5 जिलों के 127 गांवों से होकर गुजरते हैं भक्त

जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकली 84 कोसी परिक्रमा। धार्मिक मान्यता के अनुसार रामनगरी में वर्ष भर में 3 बड़ी परिक्रमा होती है। पहली कार्तिक शुक्ल एकादशी को 14 कोसी कार्तिक शुक्ल नवमी को पंचकोसी परिक्रमा और चैत्र मास में 84 कोसी परिक्रमा का विधान है। 

/ Updated: Apr 17 2022, 11:43 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकली 84 कोसी परिक्रमा। धार्मिक मान्यता के अनुसार रामनगरी में वर्ष भर में 3 बड़ी परिक्रमा होती है। पहली कार्तिक शुक्ल एकादशी को 14 कोसी कार्तिक शुक्ल नवमी को पंचकोसी परिक्रमा और चैत्र मास में 84 कोसी परिक्रमा का विधान है। अयोध्या में विहिप के हनुमान मंडल व श्री अयोध्या धाम चौरासी कोस परिक्रमा धर्मार्थ सेवा संस्थान द्वारा निकाली जाती है। पांच कोसी और चौदह कोसी की परिक्रमा अयोध्या परी क्षेत्र में की जाती है लेकिन 23 दिनों तक चलने वाली 84 कोसी परिक्रमा  5 जिलों के 127 गांवों से होकर गुजरती है। लोगो का मानना है रामनगरी 84 कोस के परिधि में है। इसके बीच मे कई पौराणिक मंदिर है जिन्हें लोग जानते नही है। उन मंदिरों की परिक्रमा होती है।