मथुरा में 4 दिन से गायब था 9 साल का मासूम बच्चा, गांव के पुराने किले पर बने कुएं में मिला शव
गोवर्धन क्षेत्र के अडींग कस्बे में 9 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बच्चे का शव मिलने की खबर मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। इसके साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चे के शव को कुएं से निकालने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ ने शव को नहीं निकालने दिया।
मथुरा: जिले के थाना गोवर्धन क्षेत्र के अडींग कस्बे में 9 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बच्चे का शव मिलने की खबर मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। इसके साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चे के शव को कुएं से निकालने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ ने शव को नहीं निकालने दिया। 9 वर्षीय मासूम 14 अप्रैल को अपने घर के बाहर खेलते हुए उस समय अचानक गायब हो गया जब वहां से अंबेडकर शोभायात्रा निकल रही थी।
रविवार को किया था प्रदर्शन
कस्बा अडींग के रहने वाले वेदप्रकाश गोयल का 9 वर्षीय बेटा नितिन 14 अप्रैल को अचानक गायब हो गया। बेटे का सुराग न मिलने से परेशान परिजन और कस्बा वासियों ने रविवार को कस्बे में प्रदर्शन करते हुए चौकी का घेराव किया और बाजार बंद रखे। आक्रोशित लोगों ने बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया था।
पुराने किले के कुएं में मिला शव
सोमवार की सुबह कस्बे में उस समय हड़कम्प मच गया जब 9 वर्षीय नितिन का शव लोगों ने कस्बे में स्थित पुराने किले के कुएं में पड़ा देखा। कुछ ही देर में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गयी और लोग मौके पर पहुंच गए। नितिन का शव देखकर लोग इस कदर आक्रोशित हो गए कि उन्होंने पुलिस को कुएं से शव को नहीं निकालने दिया।
हत्या की आशंका
कुएं में नितिन का शव मिलने के बाद लोग आशंका जता रहे हैं कि उसकी हत्या की गई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रविवार की शाम को पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ आसपास के क्षेत्र में तलाश की थी लेकिन कुछ भी नहीं मिला। सोमवार की सुबह नितिन का शव कुएं में पड़ा मिला।