तमिलनाडु के लावण्या को न्याय दिलाने के लिए एबीवीपी कर रहा संघर्ष, निकाला कैंडल मार्च

राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि "लावण्या को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विगत एक माह से संघर्ष कर रहा है।यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि जब देश के युवा लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसे समय में तमिलनाडु सरकार लावण्या को न्याय दिलाने के बजाय विद्यार्थियों का दमन कर रही है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंतिम क्षण तक लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। " 

/ Updated: Feb 19 2022, 07:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: तमिलनाडु के तंजावुर में सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा लावण्या को जबरन मतांतरण कराने के लिए दबाव बनाया गया जिसकी प्रताड़ना से तंग आ कर अंततः छात्रा द्वारा आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया गया। बहन लावण्या को न्याय दिलाने एवं जबरन मतांतरण करने वालों पर कार्यवाही हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लंबे समय से तमिल नाडु समेत देश भर के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर रहा है। 

लावण्या आत्महत्या प्रकरण में तमिल नाडु की स्टालिन सरकार द्वारा जांच में अवरोध पैदा करना एवं पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच को रोकने का प्रयास करना यह दर्शाता है कि तमिल नाडु सरकार दोषियों को संरक्षण दे रही है। 

आज लावण्या द्वारा अपने प्राणों का त्याग करने के एक माह बीत जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई द्वारा परिसर स्थित महिला महाविद्यालय तिराहे से सिंह द्वार तक कैंडल मार्च निकाल कर लावण्या को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उसे न्याय दिलाने का संकल्प लिया गया। 

राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि "लावण्या को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विगत एक माह से संघर्ष कर रहा है।यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि जब देश के युवा लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसे समय में तमिलनाडु सरकार लावण्या को न्याय दिलाने के बजाय विद्यार्थियों का दमन कर रही है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंतिम क्षण तक लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। " 

कैंडल मार्च के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप ने कहा कि " आज लावण्या को इस दुनिया से विदा लिए एक माह बीत गया।यह बहुत ही दुःख की बात है कि एक माह बीत जाने के बावजूद लावण्या को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले कानून की पकड़ से दूर हैं।उन्हें तमिलनाडु सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर लावण्या को इंसाफ दिलाने की माँग करने वाले छात्रों एवं कार्यकर्ताओ को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल में डाला जा रहा है।आज कैंडल मार्च के माध्यम से अभाविप लावण्या को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है ।

इकाई उपाध्यक्ष आस्था पटेल ने कहा कि "आज हम लावण्या को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।लावण्या के दोषियों को तमिलनाडु सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है यह शर्मनाक कृत्य है।आज लावण्या की मृत्यु हुए एक माह बीत जाने के बावजूद तमिलनाडु सरकार दोषियों को संरक्षण दे रही है। 

कैंडल मार्च के दौरान राष्ट्रीय मंत्री  साक्षी सिंह,पल्लव सुमन,आशुतोष नारायण,अपर्णा,विपुल ,कमल समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही