औचक निरीक्षण करने पहुंचे ADG तो फंस गए दारोगा शाहंशाह, फिर जो हुआ वो फिल्मी था

वीडियो डेस्क। यूपी के प्रतापगढ़ मांधाता थाने का औचक निरीक्षण करने आए ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के सामने दारोगा फंस गए। ADG ने दारोगा को पिस्टल से फायरिंग करने के आदेश दिए थे। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी के प्रतापगढ़ मांधाता थाने का औचक निरीक्षण करने आए ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के सामने दारोगा फंस गए। ADG ने दारोगा को पिस्टल से फायरिंग करने के आदेश दिए थे। लेकिन फायरिंग चेक करने के दौरान दारोगा की पिस्टल फंस गई। दारोगा सरकारी पिस्टल से फायर नहीं कर पाए जिसके बाद ADG का पारा चढ़ गया। ADG ने दारोगा शाहंशाह आलम को हाथ ऊपर कर दौड़ लगाने की सजा सुना दी। 

Related Video