यूपी से दिल्ली में होनी थी मिलावटी मावे की सप्लाई, टीम ने छापेमारी के बाद जेसीबी की मदद से किया नष्ट
बागपत में नकली मावे की खेप को पकड़ा गया है। तकरीबन 11 कुंतल पाउडर से बने इस मावे को दिल्ली में सप्लाई किया जाना था। हालांकि पकड़े जाने के बाद इस माल को जेसीबी की मदद से नष्ट कर दिया गया।
बागपत के बड़ौत में मिलावटी मावे की सूचना पर एसडीएम बड़ौत व खाघ सुरक्षा अधिकारी ने छापेमारी की। इस दौरान दिल्ली जा रहे डीसीएम को पकड़ा गया। जांच करने पर मावा मिलावटी मिला तो जेसीबी मौके पर बुलाई गई और गड्ढा खोदकर 11 कुंतल पाउडर से बने मावा को नष्ट कराया गया। इसी के साथ ही पांच सैंपल जांच के लिए भेजे गए। ये मिलावटी और नकली मावे की खेप दिल्ली में सप्लाई की जानी थी।
बता दे कि गुरुवार को बागपत में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिपाल को सूचना मिली कि चौगामा क्षेत्र के मांगरौली व फौलादनगर गांव से लगभग 11 कुंतल मिलावटी मावा दिल्ली में सप्लाई करने के लिए डीसीएम से लेकर जाया जा रहा है। इसकी सूचना खाद सुरक्षा अधिकारी ने एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह को दी और दोनों अधिकारियों ने बड़ौत में दिल्ली बस स्टैंड से गुजरने वाले डीसीएम की चेकिंग शुरू कराई। इस दौरान चेकिंग के दौरान एक डीसीएम में लगभग 11 क्विंटल मिलावटी मावा पकड़ा गया। खाघ सुरक्षा अधिकारी ने जांच की तो मावा पाउडर से तैयार पाया गया। जिसके बाद मौके पर जेबीसी मशीन को बुलाया गया और गड्ढा खोदकर 11 कुंटल मावे को नष्ट कराया गया।