Viral Video: नमाज के बाद लखनऊ के LuLu मॉल में पढ़ी गई हनुमान चालीसा, खड़े होकर देखते रहे सुरक्षाकर्मी
बीते दिनों राजधानी लखनऊ में बने लुलु मॉल में नमाज के बाद शुरू हुए विवाद के बाद lulu मॉल के भीतर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होना शुरू हो गया। वायरल वीडियो में दो युवक lulu मॉल के भीतर बैठकर जय श्री राम के उद्घोष के साथ हनुमान चालीसा पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मॉल की एक महिला सुरक्षाकर्मी भी उन्हें रोकने आई लेकिन वह भी उन्हें रोक न सकी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने lulu मॉल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों मॉल के भीतर हुई नमाज के बाद शुरू हुए विवाद के चलते मॉल प्रशासन ने मॉल के भीतर किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद मॉल में हनुमान चालीसा का संकल्प लिए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शनिवार को लखनऊ के लूलू मॉल पहुंचे। इस दौरान मामूली कहासुनी के बाद उनकी पुलिस से झड़प शुरू हो गई। वहीं, इसी बीच lulu मॉल के भीतर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होना शुरू हो गया। वायरल वीडियो में दो युवक lulu मॉल के भीतर बैठकर जय श्री राम के उद्घोष के साथ हनुमान चालीसा पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मॉल की एक महिला सुरक्षाकर्मी भी उन्हें रोकने आई लेकिन वह भी उन्हें रोक न सकी। दोनों युवकों ने मॉल के एक किनारे बैठकर जोर जोर से हनुमान चालीसा का पाठ किया।