योगी 2.0 में कानपुर देहात को मिले पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मंत्री, BJP कार्यालय पर मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

 योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 ने कानपुर देहात को तीन मंत्री दिए हैं। कानपुर देहात की चारों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। बीजेपी ने चार विधायकों में तीन को मंत्रिमंडल में शामिल किया है। सिकंदरा विधानसभा सीट से विधायक अजीत पाल को दोबारा मंत्री बनाया गया है।

/ Updated: Mar 26 2022, 02:53 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 ने कानपुर देहात को तीन मंत्री दिए हैं। कानपुर देहात की चारों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। बीजेपी ने चार विधायकों में तीन को मंत्रिमंडल में शामिल किया है। सिकंदरा विधानसभा सीट से विधायक अजीत पाल को दोबारा मंत्री बनाया गया है। कानपुर देहात में खुशी और जश्न का माहौल है। सिकंदरा सीट से राकेश सचान को मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही रानियां विधानसभा सीट से प्रतिभा शुक्ला को राज्यमंत्री बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव 2012 में डेरापुर सीट को समाप्त कर सिकंदरा विधानसभा सीट अस्तित्व में आई थी। विधानसभा चुनाव 2012 में सिकंदरा सीट से बीएसपी के इंद्रपाल सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की थी। बीएसपी के इंद्रपाल ने वर्तमान अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले को हराया था। विधानसभा चुनाव 2017 में सिकंदरा सीट पर बीजेपी के मथुरा पाल ने एसपी के पूर्व सांसद राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान को हराया था।