ज्ञानवापी मामले में फैसले के बाद मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न, बैण्ड-बाजे के साथ की भगवान शिव की आरती

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की पोषणीयता को लेकर आए कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम महिलाओं में भी जश्न का माहौल देखा जा रहा है। काशी में महिलाओं ने शिव आरती कर इस जश्न को मनाया। 

/ Updated: Sep 12 2022, 06:07 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने पोषणीयता पर फैसला दे दिया है। इस फैसले के साथ ही मुस्लिम महिलाओं ने जश्न मनाया। जैसे ही फैसला आया उसी के तुरंत बाद सुभाष भवन में मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नाज़नीन अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान शिव की आरती कर बैण्ड-बाजे के साथ जश्न मनाया। आपको बता दें कि मुस्लिम महिलाएं पहले भी कह रही थीं कि वह सच के साथ है और वह स्वंय औरंगजेब के कलंक से काशी को मुक्त करवाया चाहती हैं। उन्होंने एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि जिसका जो हक है उसे वो खुद सौंप दें, तभी इस्लाम की इज्जत बढ़ेगी।

मुस्लिम महिलाओं ने ‘ओम नमः शिवाय’ के साथ आरती भी की। उन्होंने कहा कि वह सभी संदेश देना चाहती है कि वह किसी भी कीमत पर नफरत नहीं फैलने देंगी। मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़नीन अंसारी ने कहा कि जब हमारे पूर्वज हिन्दू थे तो वो तो आदि विश्वेश्वर की पूजा करते ही थे। आदि विश्वेश्वर पर कोई मुगल आक्रांता औरंगजेब कब्जा कैसे कर सकता है। मुगलों के पाप और कलंक को कोई मुसलमान न ढोए।