आगरा: न एंबुलेंस न स्ट्रेचर, ट्रैक्टर ट्रॉली पर गर्भवती को अस्पताल लेकर आए घरवाले, वीडियो हुआ वायरल

यूपी के आगरा में एंबुलेंस न मिलने पर परिजन एक गर्भवती महिला को ट्रैक्टर ट्रॉली और चारपाई पर लेकर अस्पताल पहुंचे। इस घटना वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश भी दिए गए हैं। 

/ Updated: Nov 18 2022, 04:41 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

आगरा के खेरागढ़ में एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर परिजन गर्भवती को चारपाई पर लिटाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उसे ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जानकारी के अनुसार रसूलपुर निवासी पुष्पेंद्र की पत्नी गर्भवती सपना को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। परिजनों ने काफी प्रयास किया कि एंबुलेंस उपलब्ध हो जाए लेकिन कॉल नहीं लगी। इस बीच गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी। परिजनों को जब कुछ नहीं दिखाई दिया तो वह गर्भवती को चारपाई पर लिटाकर पड़ोसी से ट्रैक्टर से अस्पताल लेकर पहुंचे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।