सलमान खुर्शीद के बयान पर अखिल भारतीय संत समिति नाराज, भगवान श्री राम से की थी राहुल गांधी की तुलना 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर सलमान खुर्शीद की ओर से दिए गए बयान पर संत समिति ने नाराजगी जताई है। संत समिति की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी की तुलना किसी अन्य महापुरुष से भी की जा सकती थी। 

Share this Video

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से किये जाने पर अखिल भारतीय संत समिति ने कड़ी आपत्ति जताई है। समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि सलमान खुर्शीद का बयान घोर आपत्तिजनक है। 

उन्होंने कहा कि मैं सलमान खुर्शीद से पूछना चाहता हूं कि क्या वह भगवान श्रीराम को जानते हैं? क्या वह राहुल गांधी की तुलना मोहम्मद साहब से या अन्य किसी महापुरूष से कर सकते हैं। यह घोर अमर्यादित बयान है। क्या राहुल की तुलना मोहम्मद साहब या अन्य महापुरूष से कर सकते हो। कांग्रेस भूल जाती है कि कभी उसी ने बयान दिया था कि रामायण मिथक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रामजन्म भूमि पर फैसले में अवरोध किया। मंदिर निर्माण भी अवरोध पैदा करने का प्रयास किया। ऐसे लोग हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करते हैं।

Related Video