काशी दौरे पर CM योगी के गंगा में डुबकी न लगाने पर अखिलेश ने कही ये बात

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन गंगा में डुबकी लगाने पर तंज कसा है। बकौल अखिलेश, 'पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नहीं, क्योंकि योगी जानते हैं कि गंगा मैली है। भाजपा गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन सीएम को पता है कि गंगा साफ नहीं हुई है।

/ Updated: Dec 14 2021, 05:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जौनपुर: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समाजवादी विजय रथ लेकर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे। अखिलेश ने सीएम योगी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी और सीएम योगी के वाराणसी दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि गंगा मैली है, इसलिए मुख्यमंत्री ने डुबकी नहीं लगाई है। 

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन गंगा में डुबकी लगाने पर तंज कसा है। बकौल अखिलेश, 'पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नहीं, क्योंकि योगी जानते हैं कि गंगा मैली है। भाजपा गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन सीएम को पता है कि गंगा साफ नहीं हुई है। अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि क्या कभी मां गंगा निर्मल होगी? पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है, लेकिन कोई नतीजा नहीं है।

पीएम के काशी दौरे पर भी अखिलेश ने कसा था तंज

इससे पहले अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के काशी दौरे पर तंज कसा था। रिपोर्टर ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के लिए काशी में हैं तो अखिलेश यादव ने कहा था कि अंतिम समय में काशी में वक्त गुजारना बहुत अच्छा माना जाता है, इसलिए उन्हें दो दिन, चार दिन, दो महीने यहीं रहना चाहिए। अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा नेता भड़क गए हैं।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने चुनावी संकल्प को पूरा नहीं किया। अखिलेश यादव ने कहा कि सभी क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर यूपी का चुनाव लड़ा जाएगा। साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार घोषणा पत्र में किए अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी है। न तो किसानों की आय बढ़ी व न ही बेरोजगारों को नौकरी। तीनों कृषि कानून को किसानों के हित को देखते हुए नहीं, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लिए भूमि सपा सरकार में अधिग्रहित की गई थी, जिसे भाजपा अपना बता पीठ थप-थपा रही है।

सरकार ने किया किसानों का अपमान 

निर्धारित समय से पौने दो घंटे की देरी से आए अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे और महंगाई पर सरकार को घेरा। कहा कि कृषि कानूनों को मजबूरी में वापस लिया गया। सरकार ने किसानों का अपमान किया है।  भाजपा सरकार ने किसानों की किसानी बर्बाद कर दी। किसानों को खाद नहीं मिल रही है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। महंगाई से आमदनी और कम हो गई हुई।

अपराधियों पर बुलडोजर चलवाने वाले CM योगी को जारी करनी चाहिए माफियाओं की लिस्ट: अखिलेश यादव

Read more Articles on