बाढ़ के डर के बीच दिखी स्वच्छता की चाह, नमामि गंगे के सदस्यों ने राजघाट पर चलाया अभियान

यूपी के जिले वाराणसी में बाढ़ के डर के बीच सफाई की चाह भी देखने को मिली। नमामि गंगे के सदस्यों ने राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके अंतर्गत गंगा नदी में उतरकर किनारे की गंदगी को हाथों से उठाया। इतना ही नहीं सदस्यों ने स्वच्छता स्लोगन की लिखी तख्तियां लेकर लोगों से अपील भी की है।

/ Updated: Aug 25 2022, 03:14 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में बाढ़ की विभीषिका के बीच बृहस्पतिवार 25 अगस्त को नमामि गंगे ने राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिला गंगा समिति के आवाह्न पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान गंगा किनारे की अनेकों गंदगी को साफ किया गया। स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सदस्यों ने लोगों से स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने की अपील की। संयोजक राजेश शुक्ला ने सदस्यों के साथ बाढ़ के बावजूद गंगा में उतरकर प्रदूषित करने वाली सामग्रियों को बाहर निकाला। राजघाट पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने का आग्रह किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारी हैं, विश्व की धरोहर गंगा के घाट भी हमारे हैं इसलिए इनकी स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है। गंदगी कई प्रकार के रोगों की जनक है। स्वच्छता हमारे आरोग्य जीवन का आधार है। हमें मिलकर गंदगी मुक्त भारत का संकल्प लेना ही होगा। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, संजय कुमार, शशि किशन, सदानंद मिश्रा, संतोष साहनी, शंभू यादव आदि मौजूद रहे।