स्लाटर हाउस के बाहर खड़े वाहनों में ठूस कर भरे थे जानवर, अचानक सीओ सिटी ने पहुंचकर मारा छापा
उन्नाव जिले के दही थाना क्षेत्र के तहत स्थित स्लाटर हाउस में आने वाले जानवरों को गाड़ियों में भूसे की तरह भरकर लाया जा रहा है। आये दिन इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक टीम भेजकर छापेमारी की कार्रवाई करवायी। जिसमें 3 वाहनों में क्षमता से अधिक जानवर पाए गये। जिन्हें सिटी मजिस्ट्रेट ने दही थाना पुलिस के सुपुर्द करते हुए उन पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
उन्नावः जिले के दही थाना क्षेत्र के तहत स्थित स्लाटर हाउस में आने वाले जानवरों को गाड़ियों में भूसे की तरह भरकर लाया जा रहा है। आये दिन इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक टीम भेजकर छापेमारी की कार्रवाई करवायी। जिसमें 3 वाहनों में क्षमता से अधिक जानवर पाए गये। जिन्हें सिटी मजिस्ट्रेट ने दही थाना पुलिस के सुपुर्द करते हुए उन पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। वहीं जानवरों का मेडिकल परीक्षण कराने का आदेश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया है।
उन्नाव में संचालित स्लॉटर हाउस में मानक को दरकिनार करते हुए गाड़ियों से जानवर लाए जा रहे हैं। जिसकी भनक न तो पुलिस को लगती है और न ही प्रशासन को। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जिन गाड़ियों में मानक से अधिक जानवर भूसे की तरह भरकर लाये जाते हैं। उनको पास कराने का काम पुलिस करती है। पुलिस के संरक्षण में ये व्यवसाय बड़े स्तर पर उन्नाव में फलता फूलता है। वहीं आज जब उन्नाव जिलाधिकारी को मानक से ज्यादा पशुओं को ले जाने की बात पता चली तो उन्होंने उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी को भेजकर स्लॉटर हाउस के बाहर छापेमारी करायी। इस कार्रवाई में 3 वाहनों में क्षमता से अधिक जानवर पाये गये। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट विजेता ने बताया कि आज उन्होंने उन्नाव जिला अधिकारी के निर्देश में यहां पर छापेमारी की है। जिसमें तीन वाहन मिले हैं। जिनकी पेपर की जांच की जा रही है। इसके साथ ही अगर उनमें क्षमता से अधिक जानवर पाये जाते हैं, तो गाड़ी मालिक के ऊपर कार्रवाई की जायेगी और गाड़ियों को सीज कराया जायेगा। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इन जानवरों का मेडिकल परीक्षण भी होगा। मेडिकल के रिपोर्ट मिलने के बाद इन जानवरों की सुपुर्दगी किसी को दी जायेगी।