औरैया हादसा: कोहरे के चलते आपस में टकराई कई गाड़ियां, 3 लोगों की हुई मौत और कई घायल

यूपी के औरैया में भयंकर सड़क हादसा सामने आया। कोहरे की वजह से वजह हुए इस हादसे के चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। 

Share this Video

यूपी के औरैया में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चैनल नंबर 137 के समीप भीषण हादसा सामने आया। यहां पंचर खड़े ट्राल की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए। कार को बचाने के चक्कर में दूसरा ट्राला डिवाइडर पर चढ़ गया और पीछे से आ रही प्राइवेट बस भी उसमें जा घुसी। हादसे में ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हुई। 

इस भीषण सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा है। एरवाकटरा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते दुर्घटना हुई है। मृतकों में बस चालक मथुरा निवासी पप्पू यादव और अमेठी निवासी मुकेश का नाम शामिल है। तीसरे मृतक के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं लग सकी है। 

Related Video