पीएम मोदी ने अयोध्या में की रामलला की पूजा, मंदिर निर्माण कार्य का लिया जायजा, संतों से भी की बातचीत
भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागात यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके बाद पीएम मोदी रामलला की पूजा करने के लिए गए। इतना ही नहीं यहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद पुजारियों से भी बात की।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी में दीपोत्सव के कार्यक्रम में 17 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री का स्वागत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने किया। उसके बाद पीएम मोदी रामलला की पूजा करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद पुजारियों से बात भी की। इतना ही नहीं पूजा-अर्जना के बाद उन्होंने विकास कार्य का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। इस दौरान मंदिर निर्माण समिति के नृपेंद्र मिश्रा और चंपत राय भी मौजूद रहे। विभिन्न देश समेत राज्यों से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दे रहे है। कुछ ही देर बाद पीएम मोदी दीपोत्सव स्थल में पहुंचकर कार्यक्रम का आगाज करेंगे।