सीएम योगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, क्षेत्र के लोगों को हेल्थ एटीएम की दी सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्र को लोगों को हेल्थ एटीएम की भी सौगात दी गई। इसके जरिए कई बीमारियों का पता लग सकेगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में स्टेडियम के निरीक्षण करने के बाद सीएचसी के निरीक्षण को पहुंचे। यहां पर उन्होंने हेल्थ एटीएम का लोर्कापण किया। इस स्वास्थ्य एटीएम की खासियत यह है कि एक बार में यह हेल्थ एटीएम 52 तरह की व्याधियों की जांच कर सकता है। पहली बार इस तरह की सुविधा बागपत जनपद में सीएचसी पर उपलब्ध कराई गई है। ये 3 तरह की एटीएम मशीन है जिनमे अलग अलग तरह की जांच की जा सकती है।
आपको बता दें कि ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, टेंप्रेचर और ऑक्सीजन, कार्डियक, हीमोग्लोबिन, डायबिटीज, त्वचा, रेपिड डायग्नोसिस, नाक, कान, आंख, दांत, बुखार, बीपी, प्रेग्नेंसी, ईसीजी, डेंगू, एचआईवी, थाइराइड, मलेरिया पल्स और आक्सीजन लेवल, कोलेस्ट्राल और कोरोना के साथ शरीर से जुड़ी करीब 52 तरह की जांच खुद कर सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएचसी का भी निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनसे यहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर व्यवस्था को हमेशा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। यहां के बाद सीएम कलक्ट्रेट पर विकास कार्यो की समीक्षा करने पहुँचे।