अंतरजातीय व प्रेम विवाह को लेकर खाप मुखिया के तेवर तल्ख, कहा- इस तरह की शादियों का नहीं किया जा सकता समर्थन
खाप मुखिया ने अंतरजातीय और प्रेम विवाह को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस तरह की शादियों को समर्थन नहीं किया जा सकता है। इसी के साथ उन्होंने कोर्ट के फैसले पर भी नाराजगी जताई।
एक बार फिर अंतरजातीय और प्रेम विवाह को लेकर खाप मुखिया के तल्ख तेवर देखने को मिले है। जिसके चलते खाप मुखिया ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि वह इस तरह से होने वाली शादियों का खाप समर्थन नहीं करते।
इसी के साथ उन्होंने कोर्ट के फैसले पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि जब से कोर्ट ने अंतरजातीय प्रेम विवाह को मंजूरी दी है तब से माहौल खराब होता जा रहा है। और यही कारण है कि वह इस पक्ष में नहीं है। इतना ही नहीं नरेश टिकैत ने यह भी कहा कि युवक और युवतियों की शादी घरवालों की रजामंदी से ही होनी चाहिए, इसके अलावा शादी करना गलत है।