10वीं फेल छात्र ने यूट्यूब से सीखा इलेक्ट्रॉनिक बम बनाना, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागपत में बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव में 4 दिन पूर्व परिवार को जान से मारने की नीयत से इलेक्ट्रॉनिक बम प्लांट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से बम बनाने का सभी सामान भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यूट्यूब की मदद से उसने बम बनाने का प्रशिक्षण लिया।

/ Updated: Jun 02 2022, 04:28 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागपत: यूपी के बागपत में बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव में 4 दिन पूर्व परिवार को जान से मारने की नीयत से इलेक्ट्रॉनिक बम से उड़ाने की साजिश रचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसके पास से बम बनाने का सभी सामान भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यूट्यूब की मदद से उसने बम बनाने का प्रशिक्षण लिया । दरअसल, बडौत के बिजरौल गांव में कामेश के घर का मुख्य दरवाजा खोलते समय एक तेज धमाका हुआ था। इस धमाके में कमलेश का बेटा गौतम गम्भीर रूप से घायल हुआ था। घर का दरवाजा भी इसी धमाके में क्षतिग्रस्त हो गया था। बम धमाके की सूचना पर कोतवाली पुलिस ही नहीं बल्कि एटीएस, खुफिया विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गयी थी।

दरवाजे पर किया था प्लांट
तभी से मामले में गम्भीरता से जांच की जा रही थी। धमाका होना गम्भीर मामला नहीं था, बल्कि बम बनाना अधिक गम्भीर प्रकरण था। यही कारण था कि कई टीमें इस मामले में जांच कर रही थी। इस मामले में महिला कामेश की तहरीर पर गांव के ही रणवीर पुत्र प्रकाश को हिरासत में लिया था। उससे गहन पूछताछ के बाद पता चला कि उसने यूट्यूब की मदद से बम बनाने का प्रशिक्षण लिया था। यूट्यूब वीडियो की मदद से ही उसने बड़ौत के बाजार से बम बनाने का आवश्यक सामान भी खरीदा है।

10वीं फेल है आरोपी
खास बात यह है कि रणवीर 10वीं फेल है। बड़ौत पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए रणवीर को जेल भेज दिया। रणवीर ने बताया कि यूट्यूब पर कई दिन से वह बम बनाने की ट्रेनिंग ले रहा था। बिजरौल गांव निवासी रणवीर को पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक बम बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बम विस्फोट करने के रोज (27 मई) को ही हिरासत में ले लिया था। उसी दिन से आरोपी से लगातार पुलिस, एटीएस, खुफिया विभाग द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही थी।

रंजिश के तहत आरोपी ने दी वारदात को अंजाम
27 मई की सुबह वह घर पर थी। इस दौरान उसके बेटे गौतम ने अंदर से गेट खोला तो तेज धमाका हो गया। इसमें गौतम, गंभीर रूप से घायल हो गया। घर का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट की आवाज दूर तक गई। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी रणवीर ने उसे और परिजनों ने को जान से मारने के लिए बम लगाया था। रणवीर पर उनके चार लाख रुपये उधार है जो उसने नहीं दिए। इसी रंजिश के कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। कामेश ने बताया कि दरवाजे के पास बम के पुर्जे, सेल, रस्सी, वायर आदि मिले हैं। पीड़िता ने आरोपी रणवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों का विवाद चल रहा था।